सज्जाद अली उर्फ़ राजा घटना के दिन से मोबाइल बंद करके हुआ था फरार, गवाह तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया
बिलासपुर। 25 फरवरी को मुख्यमंत्री के शहर प्रवास के दौरान तालापारा के समता कॉलोनी में हुए निर्मम हत्याकांड में आज 9वें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में अलग-अलग स्थानों से अब तक कुल 9 नाबालिगों समेत 10 लोगों को पकड़ा गया है। सभी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाए जाने से सभी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इसी तारतम्य में आज तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक अन्य आरोपी तालापारा तैयबा चौक निवासी सज्जाद अली उर्फ़ राजा को पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया। इसे आज कवर्धा के ग्राम पांडातराई के पास से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है तथा संकलित तथ्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जारी रहेगी।