अवैध नाधीशे पदार्थो की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने की पुलिस की मुहीम को आज एक बड़ी सफलता मिली है.
तखतपुर. पुलिस ने आज तकरीबन एक करोड़ की कीमत का गांजा ज़ब्त किया है.
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मोपका निवासी हरीष साहू पिता संतराम साहू के पास से पुलिस ने लगभग 9 क्विंटल गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक़ इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन एक करोड़ रूपए है.
नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में बिलासपुर पुलिस ने थाना तखतपुर के ग्राम खपरी में 9 क्विंटल से अधिक (कीमत लगभग 1 करोड़) गांजा जप्त किया।
मुख्य आरोपी मोपका निवासी हरीश साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
स्विफ्ट कार में कोविड इमरजेंसी ड्यूटी लिख कर करता था तस्करी। pic.twitter.com/TAftFiD5qz— BilaspurPolice (@PoliceBilaspur) June 12, 2021
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी हरीश साहू उड़ीसा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ के अलग अलग इलाकों में इसकी अवैध बिक्री करता था.
आरोपी स्विफ्ट कार में स्काई हॉस्पिटल का कोविड-19 इमरजेंसी ड्यूटी का परचा लगा रखा था और उसी कार से वो गांजे को दूसरी जगहों तक भेजता था. तखतपुर के ग्राम खपरी में एक रईस मिल के सामने स्थित मकान ये इस आवेश कारोबार को अंजाम देता था.
नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में बिलासपुर की इस कार्रवाई को बड़ी सफ़लता बताया जा रहा है. इस पूरी कार्रवाई में तखतपुर SDOP रश्मित कौर चावला की अहम् भूमिका रही.
मुख्य आरोपी मोपका निवासी हरीश साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इतनी बड़ी मात्र में गांजा बरामद होना कोई छोटी बात नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट भी सक्रीय हो सकता है.