क्राईम पुलिस बिलासपुर

14 लाख की संपत्ति के साथ करोड़ों की सट्टापट्टी ज़ब्त, सीएसपी के नेतृत्व में सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

 

बिलासपुर| सिरगिट्टी पुलिस ने आज सटोरियों के खिलाफ एक बड़ी कारवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। सीएसपी निमेश बरैया के नेतृत्व में सिरगिट्टी पुलिस ने सट्टे के अवैध कारोबार करते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रभार संभालने के बाद एसपी दीपक झा ने सभी थानादारों  अवैध कारोबारों पर लगाम लगाने निर्देशित किया था।

सी एस पी कोतवाली निमेष बरैया के पर्यवेक्षण में सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल हुदा द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित कर नया बस स्टैंड उदय होटल के पास छापामार कार्यवाही की गई। यहाँ एक महाराष्ट्र पासिंग कार में मोबाईल व सट्टापट्टी के माध्यम से पैसे का दांव लगाते हुए 06 आरोपी मीले जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है। उनके कब्जे से 4 लाख 57 हजार 3 सौ रुपये, एक महराष्ट्र पासिंग कार और एक मोबाईल समेत 14 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ती ज़ब्त की गई।
बिलासपुर में अंतर्राज्यीय सट्टा गिरोह के खिलाफ़ इसे अब तक की सबसे बड़ी कारवाई बताया जा रहा है। 12 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम इस मामले की लगातार छानबीन कर रही थी।

पकड़े गए सटोरियों के नाम

1.कैलाश पिता मयाराम उम्र 32 साल निवासी सिरपुर..गोंदिया
2,दीपेश टेमरे पिता चमन टेमरे..उम्र 28 साल निवासी टेमरी गोंदिया
3, प्रवीण पाटिल..पिता कैलाश पाटिल उम्र 25 साल निवासी देवरी..गोंदिया
4, शुभम् मोटघरे.पिता चिन्तामन मोटघरे..उम्र 26 साल निवासी देवरी गोंदिया
5,पेशूराम सिन्हा पिता भगवानी राम सिन्हा उम्र 38 साल निवासी राजनांदगांव छग
6.निशांत कुशवाहा पिता राधेलाल कुशवाहा उम्र 22 साल बाजार चौक तिफरा बिलासपुर

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया,,जीवन जायसवाल, गुलाब पटेल, प्रधान आरक्षक, अशोक कश्यप, शोभनाथ यादव, आरक्षक मिथलेश सोनी,बोधु राम, सैय्यद साज़िद,अफाक खान, धनराज कुम्भकार, की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

मरवाही मनरेगा घोटाला: सरपंच, सचिव और ठेकेदार ने लाखों हड़प लिए, मजदूरों ने किया चुनाव का बहिष्कार

सरपंच पतियों ने पंचायती काम में दिया दखल तो होगी कार्रवाई, गरियाबंद CEO का आदेश

News Desk

आरोपित ने पुलिस के सामने खाया ज़हर, पूरी रात परिजनों को नहीं दी गई जानकारी

Anuj Shrivastava