रतनपुर के गांधीनगर मुहल्ले की रहने वाली बुजुर्ग महिला फूलकुँवर ध्रुव ने आज सुबह रतनपुर थाने में अपने घर से तकरीबन ₹65000 चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया था मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अपचारी (नाबालिग) लड़कों से इस संबंध में पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान दोनों अपचारी बालकों ने सूने मकान में ताला तोड़कर ₹65000 और बैंक पासबुक चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की रकम और पासबुक बरामद कर ली गई है।
थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि 8 तारीख की सुबह प्रार्थी फूलकुँवर ध्रुव अपने घर में ताला लगा कर पेंशन का पता करने के लिए बैंक गई हुई थी तकरीबन 12:00 बजे जब वे घर वापस आईं तो उन्हें दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला अंदर जाने पर संदूक का भी ताला टूटा हुआ था।
जिन दो नाबालिगों से चोरी की रकम बरामद की गई है वे दोनों भी प्रार्थिया के मुहल्ले के ही रहने वाले हैं।