बिलासपुर। आज एन एस यु आई प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा व जिला महासचिव विवेक साहू ने नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी को आम जनता की परेशानियों के मद्दे नजर ज्ञापन सौंप कर सरकंडा की दूसरी मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग की है।
लक्की मिश्रा और विवेक साहू ने बताया कि पुराने पुल से मुक्तिधाम होकर राजस्व कालोनी तक जाने वाले रास्ते पर अभी हाल ही में डामरीकारण का कार्य किया गया है जिससे समस्त निवासियों के बीच हर्ष व्याप्त है।
प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि उस सड़क में वर्तमान में लाइट की बहुत कमी है। सड़क पर लाइट के लग जाने से दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी, सौंदर्य भी बढ़ जाएगा और बिलासपुर स्मार्ट सिटी की परिकल्पना में भी चार चांद लग जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुक्त के द्वारा उन्हें ये आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही वे मीटिंग बुलाकर इस विषय पर चर्चा करेंगे और इस प्रस्ताव को पारित करेंगे।