बिलासपुर विज्ञप्ति

मैडी और टीम ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस

बिलासपुर। 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में लोग क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं। ये त्योहार मसीही समुदाय के आराध्य प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी का उत्सव है। तमाम तकलीफों को झेलते हुए गरीबों, सताएहुओं और ज़रूरतमंदों की सेवा करते रहने वाले यीशु की पूरी जीवनगाथा समाज को हमेशा निस्वार्थ सेवाभाव की सीख देती रही है।

बिलासपुर में भी क्रिसमस का ये त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवाओं के बीच खासे लोकप्रीय और अपनी अलग पहचान रखने वाले शहर के युवा मैडी और उनकी पूरी टीम ने भी क्रिसमस का ये त्योहार यीशु की सेवाभावना से प्रेरित होकर गरीब अनाथ बच्चों के रहकर बनाया।

मैडी और उनकी टीम ने कूदुदंड स्थित अनाथालय में बच्चों को जरूरत चीजों का निशुल्क वितरण किया। सभी के साथ केक काट कर क्रिसमस मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से छात्र नेता लक्की मिश्रा, अन्नपूर्णा राजपूत, कावेरी साहू, आफ़रीन अंसारी, सीधी शर्मा, छाया सोनी, पूजा जेश्वल, प्रियंका, अंजलि रजक, किरण सोनी, जाह्नवी जेश्वल समेत अन्य छात्र गण उपस्थित हुए।

Related posts

कालिंदी इस्पात प्राईवेट लिमिटेड को बन्द करवाने लामबन्द हो रहे बारह गांव के लोग, खेतों फसलों तालाबों को बर्बाद करने का लगाया आरोप

Anuj Shrivastava

लंबित प्रकरणों को सुलझाने पुलिस ने चलाया अभियान, 25 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Anuj Shrivastava

बिलासपुर: गरीबों की आवाज़ अधिवक्ता सुधा भारद्वाज की रिहाई की मांग को लेकर संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

News Desk