बिलासपुर। आर पी आई (आ) की छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष उषा आफले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को जानकारी दी है कि उनके द्वारा “जनता दरबार” नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये अभियान समाज के उन लोगों के लिए शुरू किया गया है जो न्याय से वंचित रह जाते हैं।
आफले ने कहा कि आज भी समाज मे बहुत से ऐसे लोग हैं जो उनपर हो रहे अत्याचार का विरोध नहीं कर पाते, अपमान का घूंट पीकर भी शांत राह जाते हैं, इस अभियान के तहत उन सभी लोगों को हम न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।
मीडिया के माध्यम से जनता दरबार के सदस्यों ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वे ढ़क से ढ़क मात्रा में इस अभियान से जुड़ें और पीएडितों को न्याय दिलाने में उनकी सहयोग करें।