बिलासपुर। शहर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बीते कुछ महीनों से उछाल पर है। नए साल का स्वागत भी शहर ने हत्या की घटना से किया है।
पहली जनवरी की रात तक़रीबन 11 बजे सिरगिट्टि थानाक्षेत्र के नयापारा मोहल्ले में नशे के आदि हो चुके कम उम्र के लड़कों में किसी बात पर विवाद हुआ, बहस इतनी बढ़ी की नौबत चाकुबाज़ी तक आ गई। कुछ लड़कों ने मिलकर एक अन्य की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी और मृतक सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दो नाबालिग युवकों ने चाकू मारकर एक अन्य नाबालिग की हत्या कर दी है। मृतक सिरगिट्टि के चुचुहियापार का रहने वाला था।
सीएसपी निमेष बरैया की अगुवाई में पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुच कर छानबीन शुरू कर ली है। तत्परता के साथ पुलिस ने आरोपी दो अपचारी बालकों को हिरासत में ले लिया है। घटना से संबंधित अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।
शहर की कानून व्यवस्था इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है ऐसे में अब देखना होगा कि आज ही पदभार ग्रहण करने वाले बिलासपुर के नए आईजी रतनलाल डांगी इन बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने कौन सी नीति अपनाते हैं।