अभिव्यक्ति छत्तीसगढ़ बिलासपुर भृष्टाचार रायपुर

मैं रायपुर वाले जैन साहब को पैसे भेजता हूं, 80 हज़ार रुपए दे तब ही नौकरी में रखवाउंगा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अंतर्गत कोटा परियोजना मंडल में सहायक प्रबंधक (लेखा) प्रभारी के पद पर कार्यरत टी. श्री हरि पर उन्हीं के विभाग में पिछले 28 वर्षों तक कार्य कर चुके एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ने काम पर रखने और नीयमितीकरण की सूची में नाम जोड़ने के एवज में जबरन रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। 

पूर्व में महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार और फ़र्ज़ी बिल बनाकर सरकारी रुपयों का आहरण करने के आरोपी वन विकास परियोजना के कोटा परियोजना मंडल सहायक प्रबंधक (लेखा) प्रभारी टी. श्री हरि पर उन्हीं के विभाग के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी रामनारायण साहू ने पद पर नीयमितीकरण करवाने की बात कहकर 80000 रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। 

पीड़ित प्रार्थी रामनारायण साहू

सोमवार 27 सितंबर की दोपहर प्रार्थी रामनारायण साहू बिलासपुर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए और टी. श्री हरि द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की। 

पीड़ित रामनारायण ने बताया कि “टी श्री हरि थोड़ा थोड़ा कर के पहले ही लगभग 15 हज़ार रुपए मुझसे ले चुका है। कभी दो सौ कभी पाँच सौ ये लालची अधिकारी मुझसे लेता रहा है। 

लंबी बीमारी के कारण मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई जिसके इलाज के लिए मैंने कर्ज़ लिया हुआ है। इस कर्ज़ को चुकाने का बोझ मेरे ऊपर होने के कारण मैं टी. श्री हरि को कुछ महीने से पैसे नहीं दे पा रहा था इस कारण उसने मुझे काम से निकलवा दिया।”

पीड़ित रामनारायण साहू ने बताया कि पिछले लगभग 6 महीने से उन्हें काम से हटा दिया गया है। जिसके कारण उनके परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि वापस काम में रखने का निवेदन करने जब वो टी. श्री हरि के पास गए तो उन्होंने रामनारायण से 80 हज़ार रुपए रिश्वत मांगी। 

सूत्रों से मालूम हुआ है कि गऱीबों से रिश्वत मांगने वाले आरोपी टी. श्री हरि पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। 

आरोपी टी श्री हरि

होटल के फ़र्ज़ी बिल से रुपयों का गबन

टी. श्री हरि पर आरोप है कि इन्होंने होटलों के फ़र्ज़ी बिल बनवाकर लाखों रुपयों का हेरफेर किया है। सूत्र बताते हैं कि इससे पहले जब वे अंबिकापुर वन विकास निगम में पदस्थ थे तो जब भी बिलासपुर आते होटल का बिल चस्पा कर देते थे जबकि इनका घर बिलासपुर में ही है। 

महिला उत्पीड़न का आरोप

टी. श्री हरि पर वन विकास निगम की दैनिक वेतन भोगी एक महिला कर्मचारी के द्वारा कार्यस्थल पर लैंगिक, मानसिक उत्पीड़न करने, एकांत में अभद्र बातें करने, अभद्र कमेंट करने, मोबाइल से जबरन फ़ोटो लेने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। लेकिन लगता है गुलाबी पत्तियाँ सभी आरोपों पर भारी पड़ जाती हैं। 

कहा जैन साहब को पैसे भेजने पड़ते हैं

मीडिया से बात करते हुए प्रार्थी रामनारायण ने बताया कि टी. श्री हरि रायपुर के किसी जैन साहब के नाम की धमकी देता है कि “मैं जैन साहब को पैसा देता हूं। तू अस्सी हज़ार देगा तभी तेरी नौकरी लगेगी, जहाँ शिकायत करना है कर दे”। 

एक बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि रायपुर वालर ये कौन से जैन साहब हैं जिन्हें आरोपी टी. श्री पैसे देने की बात का रहा है? 

रायपुर वाले ये कौन से जैन साहब हैं जिनके संरक्षण में ये रिश्वतखोरी की जा रही है? 

रामनारायण ने बताया कि टी. श्री हरि के इस लालच और घूस मांगने वाली करतूत की शिकायत उसने विभाग में सभी जगह पहले भी की है लेकिन उस पर कोई कारवाई नहीं हुई। 

वन विभाग में पूरी तरह लालची घूसखोरों का कब्ज़ा हो गया है? 

Related posts

मुंबई प्रेस कांफ्रेंस : जनतंत्र कि रक्षा के लिये उठ खड़ा हुआ .: एक साझा प्रेस विज्ञप्ति .

News Desk

साइबर मितान: बिलासपुर पुलिस के जागरूकता अभियान से जुड़े बॉलीवुड के सितारे

News Desk

वेव मीडिया पत्रकार अभिषेक झा पर हुआ जानलेवा हमला. पत्रकारों की सुरक्षा रहती है हमेशा खतरे में.

News Desk