”
17 जुलाई 17
छत्तीसगढ़ किसान मजदुर महासंघ “के नेतृत्व में परसदा जोशी में बोनस बइठका का आयोजन किया गया,जिसमे 18 जुलाई को” राजिम”विधायक श्री संतोष उपाध्याय के घेराव को सफल बनाने का निर्णय हुआ,सभी किसानो को सुबह 11 बजे तक ,पं सुन्दरलाल शर्मा चौक राजिम में उपस्थित होंना है’| रैली की शक्ल में विधायक निवास पहुँचकर भाजपा द्वारा किये गये चुनावी घोषणा को याद कराते हुए ज्ञापन देकर मांग किया जायेगा कि 1 अगस्त से शुरू हो रहे विधान सभा सत्र में किसानों के हित में बात रखे या भाजपा ने झूठा वादा किया था मानकर भाजपा से त्यागपत्र दे|बोनस बइठका में संयोजक कमेटी के सदस्य डॉ संकेत ठाकुर,तेजराम विद्रोही,रूपन चंद्राकर,पारसनाथ साहू,मदन लाल साहू के साथ परसदा जोशी के किसान ललित,नीलकंठ,राजा सोनी,सतीश,जनक टंडन,होरीलाल,नारायण साहू एवं अन्य किसान उपस्थित थे साथ ही बइठका में शामिल होने पास के गाँव दुतकैय्या,धमनी,अरंड,रावड़, पोखरा, परसदा जोशी सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।
**