दबाब के बाद छोडा .
***
बीजापुर – खबर है कि बीजापुर के कोकरा ग्राम से तीन लोगो को पुलिस पकडकर ले गई .
पुलिस पर 3 ग्रामीणों को बंधक बनाए जाने का आरोप . 1 युवती समेत 3 लोग हैं पुलिस की गिरफ्त में . बीजापुर कोतवाली के सामने खड़े रहे बहुत समय तक कोकरा गाँव के ग्रामीण । पुलिस कहती रही की एसडीएम के समक्ष ले जाया गया है तीनो को , एसडीएम कह रहे हैं छोड़ दिया गया है तीनों को । ग्रामीण कह रहे हैं नहीं छोड़ा गया है किसी को .
बाद में सोशल मिडिया में हल्ला होने पर तीनो लोगों की छोड दिया गया.
**
previous post
next post