देश मे निरन्तर हो रहे हिंसा,जात धर्म के नाम पर भीड़ के शक्ल में हो रही हत्याओं, अशांति दंगे फसादों आदि अनैतिक गतिविधियों को रोकने समाज को जागरूक करने व सकरात्मक संदेश देने छात्र युवा संघर्ष समिति ने आज रविवार शाम 5 बजे शहीद पार्क में एक हस्ताक्षर अभियान और *NOT IN MY NAME CAMPAINGING* का आयोजन किया जिसके माध्यम से
देश मे शांति व्याप्त करने, भीड़ हत्या जैसे देश विरोधी कूटनीतियों को समाप्त करने एक जुट होकर समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई
छात्र युवा संघर्ष समिति के माध्यम से किये गए इस हस्ताक्षर अभियान के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौप माननीय प्रधानमंत्री जी तक लीगों की बात पहुँचायी जाएगी।
***
- Shruti soni रिपोर्ट