आदिवासी किसान आंदोलन जल जंगल ज़मीन पर्यावरण प्राकृतिक संसाधन महिला सम्बन्धी मुद्दे मानव अधिकार राजनीति

नर्मदा आन्दोलन के समर्थन में बड़ी बैठक गाँधी भवन भोपाल में शाम 5 बजे :आईये

5 अगस्त 17
भोपाल ;

● नर्मदा घाटी में सरदार सरोवर की डूब के प्रभावित उचित पुनर्वास के लिए लड़ रहे हैं। इस अत्याचार के खिलाफ घाटी के 12 साथी भी अनिश्चितकालीन उपवास कर रहे हैं।। आज इस अनिश्चितकालीन उपवास का नौवां दिन है। इस बीच इस मुद्दे पर नर्मदा घाटी से लेकर विधानसभा,जल मंत्रालय से संसद तक घाटी के साथी और समर्थक अपनी आवाज बुलंद कर रहे है| देश विदेश के कई हिस्सों में इस दमन के खिलाफ प्रदर्शन भी किये जा रहे है|
● हाल ही में सर्वोच्च के आदेश के बाद घाटी के लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार निरंतर झूठे आंकडें और जानकारियां फैलाकर लोगों और मीडिया को भ्रमित करने का काम कर रही है |
इस मुद्दे के समर्थन में हम भोपाल के जनसंगठन और संस्थाओं ने 29 जुलाई को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पर एक प्रदर्शन भी किया था | उस प्रदर्शन के बाद ऐसा महसूस किया गया कि इस प्रकार का विरोध हमें समय-समय पर लगातार दर्ज कराना जरूरी है |
इसके लिए हम एक बड़ी बैठक 5 अगस्त को गाँधी भवन में शाम 5 बजे से कर रहे हैं|
आपसे अनुरोध है कि इस मुद्दे को समर्थन देने हेतु इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में अवश्य पधारें।
कृपया यह सूचना अन्य साथियों को भी भेजने का कष्ट करें ।

Related posts

छत्तीसगढ़ : मानव शृंखला बनाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, CAA का किया विरोध

Anuj Shrivastava

संपादकों और पत्रकारों को पैसा बांटने वाली कंसोल इंडिया अब भी संवाद से मोटा माल लेने के फिराक में.

News Desk

कोरबा : जमीन ली केंद्र के नियमों से लेकिन विस्थापन होगा SECL की शर्त पर, ग्रामीण कर रहे विरोध