नर्मदा घाटी के सैकड़ों विस्थापित पहुँच रहे जंतर मंतर, समर्थन में योगेन्द्र यादव, संदीप पाण्डेय, डॉ. सुनीलम, आलोक अग्रवाल व अन्य बैठेंगे उपवास पर
*जस्टिस राजिंदर सच्चर, अरुणा रॉय, एनी राजा, निखिल डे, कविता श्रीवास्तव, सौम्या दत्ता, फैजल खान, भूपेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र रवि व कई अन्य होंगे शामिल*
*दिनांक – 03 अगस्त 2017 से जारी*
*स्थान – जंतर मंतर, नई दिल्ली*
*नर्मदा घाटी से विधानसभा तक, जल मंत्रालय तक के बाद अब संसद तक अपनी आवाज़ पहुंचाने नर्मदा घाटी के विस्थापित जंतर मंतर, दिल्ली पहुंच रहे हैं, यहाँ के लोगों को सच्चाई बताने और जब शिवराज सरकार लगातार दमनकारी रवैया अपनाए हुए है तो उसके संख्या के खेल और पुनर्वास के झूठ की पोल खोल करने। मध्य प्रदेश, गुजरात, व भारत सरकार नर्मदा घाटी के 40000 से अधिक परिवारों को बिना सम्पूर्ण पुनर्वास सरदार सरोवर बाँध के गेट्स बंद करके जलहत्या व जबरन बेदखली करने जा रही है। आप सभी से अपील है कि घाटी के लोगों के साथ जुड़ें और उनके समर्थन में जंतर मंतर उपवास स्थल पहुंचकर उनकी लड़ाई में उनका साथ दे.
***
*_नर्मदा घाटी से कमरू जीजी, कैलाश अवस्या व कई अन्य करेंगे उपवास और उनके समर्थन में योगेन्द्र यादव (स्वराज इंडिया), संदीप पाण्डेय (सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया)), डॉ. सुनीलम (किसान संघर्ष समिति, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय), आलोक अग्रवाल (आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय प्रवक्ता व मध्य प्रदेश अध्यक्ष) बैठेंगे उपवास पर जस्टिस राजिंदर सच्चर, अरुणा रॉय (मजदूर किसान शक्ति संगठन), एनी राजा (अखिल भारतीय महिला फेडरेशन), निखिल डे (मजदूर किसान शक्ति संगठन), कविता श्रीवास्तव (पीयुसीएल), सौम्या दत्ता (पर्यावरणविद व उर्जा विशेषज्ञ), फैजल खान (खुदाई खिदमतगार), भूपेंद्र सिंह रावत (जन संघर्ष वाहिनी), राजेन्द्र रवि (जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय) व कई अन्य की उपस्थिति में।_*
*_अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें, शांति 7042502053, हिमशी सिंह 9867348307, राहुल यादव 9179617513_*