बिलासपुर। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की संभागीय और जिला इकाई की सर्किट हाउस में आज बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से आगामी 24 मार्च को होली मिलन समारोह एवं परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम के दायित्व निर्धारित किए गए।
प्रदेश अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता ने कहा कि सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ पत्रकार हित के लिये कार्य करता है। इस संगठन को मजबूती प्रदान करना हम लोगों का दायित्व है और इसी दायित्व को ईमानदारी पूर्वक करते हुये संगठन मे लोगों को जोड़ना होगा।
बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने होली मिलन समारोह एवं परिचय सम्मेलन की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया। पदाधिकारियों ने कहा कि बिलासपुर संभागीय और जिला इकाई के प्रयास सराहनीय हैं। परस्पर कंट्रीब्यूशन से कार्यक्रम के आयोजन के लिए संभागीय और ज़िला इकाई बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, संभाग उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रकाश अग्रवाल, जिला सचिव अनिल श्रीवास, नीरज शुक्ला, अजहर खान, अनुज श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, संतोष मिश्रा ,सतीश सिंह, अमित मिश्रा, मोबिन फारुकी, राकेश खरे, कैलाश यादव, लोकेश वाघमारे, रमेश राजपूत, विकास रोहरा, रीना गोस्वामी, अनुभा शर्मा सहित अन्य पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।