खबर रामा ब्रेकिंग से साभार
बिलासपुर। लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 15 पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर नदारद रहने पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है, जारी आदेश के अनुसार संतोषजनक जवाब न मिलने दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है
खबर रामा ब्रेकिंग से साभार
बिलासपुर। लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 15 पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर नदारद रहने पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है, जारी आदेश के अनुसार संतोषजनक जवाब न मिलने दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है
इन चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे नदारद :
थाना सिटी कोतवाली थानांतर्गत:
कोतवाली चौक पर तैनात आरक्षक पुनीत साहू,उदय राम और महिला आरक्षक सरिता
बिलासा चौक पर तैनात SI एच्.आर.सिदार, ASI शिव चंद्रा,आरक्षक लक्ष्मी कश्यप,महिला आरक्षक इफरानी
सिम्स चौक पर तैनात प्रधान आरक्षक अमर सिंह चौहान,आरक्षक दीर्घपाल कुर्रे,आरक्षक रुद्र शंकर
थाना सिविल लाइन्स अंतर्गत:
नेहरू चौक पर तैनात प्रधान आरक्षक चन्द्रदेव,आरक्षक किशन साहू,मुकेश दुबे
बृहस्पति बाजार पर तैनात आरक्षक रजनीकांत,दिवाकर चौबे को
एसपी अग्रवाल ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
निकले थे जवानों की सक्रियता देखने : यह घटना शुक्रवार की शुबह 11 बजे की है। एसपी अग्रवाल जवानों की सक्रियता देखने शहर भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें नेहरू चौक,सिम्स चौक,कोतवाली चौक,बिलासा चौक, बृहस्पति बाजार पर एक भी जवान नजर नहीं आया।
अनुपस्थित मिले जवान: एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को मैं शहर के दौरे पर निकला था। जवान अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इसलिए उनसे स्पष्टीकरण मागा गया है। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता पाए जाने पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।