7.10.2017
**
गीदम थाना के कारली पुलिस लाइन ने पदस्थ सिपाही माधव सिंह पर एक आदिवासी युवती के साथ बलात्कार का आरोप लगा है, आरोप है कि उसने पास में रहने वाली आदिवासी युवती के साथ रेप किया और उसे धमकाया की वो पुलिस में रिपोर्ट न करे ,लड़की बेहद डरी हुई हौ ,घटना के बाद युवती ने अपने परिजनों को जानकारी दी , परिजनों और युवती ने गीदम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई .
सिपाही के खिलाफ धारा 376 ,एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और सिपाही माधव सिंह की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही हैं .
**