बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर मितान अभियान के तहत आज दिनांक 25 मार्च को जिले के कई पुलिस थानों के अंतर्गत 1000 से भी ज्यादा लोगों को साइबर रक्षक बनने का प्रशिक्षण दिया गया।
रतनपुर क्षेत्र में ये प्रशिक्षण प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर ने संचालित किया। प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर द्वारा थाना बिल्हा में, निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा थाना सिविल लाइन, कोतवाली, तारबहार एवं तोरवा में, निरीक्षक सनीप रात्रे द्वारा थाना सरकंडा में, निरीक्षक शीतल सिदार द्वारा थाना कोनी में, उपनिरीक्षक शांत कुमार साहू द्वारा थाना सिरगिट्टी एवं हिर्री में, उपनिरीक्षक फैजुल होदा द्वारा थाना सीपत, मस्तूरी एवं चौकी मल्हार में साइबर लीडर एवं रक्षकों को जागरूकता अभियान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सभी थाने के अधिकारी कर्मचारी एवं एनजीओ संस्था अन्य समाज सेवी संस्थान साइबर लीडर एवं साइबर रक्षक लगभग एक हजार की संख्या में उपस्थित रहे। पुलिस पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।