बिलासपुर के सीपत पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी के पद में पदस्थ मानसिंह राठिया का आज सुबह रायपुर में निधन हो गया। वे कोरोना पॉजिटिव थे। इलाज के लिए उन्हें लगभग 4 दिन पहले रायपुर के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। AIIMS भेजने के समय से ही उनकी स्थिति बहुत गंभीर बताई जा रही थी।
बिलासपुर पुलिस ने अपने फ़ेसबुक पेज पर उनके लिए श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ये सूचना साझा की है
“कोरोना वॉरियर निरीक्षक मानसिंह राठिया हमारे बीच नही रहे। AIIMS रायपुर में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। मूलतः ग्राम नागदरहा, धरमजयगढ़ के निवासी 58 वर्षीय श्री राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त एवं 2013 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। सीपत थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। विनम्र श्रद्धांजलि’
बताते चले कि जबसे सीपत थाना प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी तब से SP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सीपत थाना को कंटेनमेंट जोन घोषित कर के बन्द कर दिया गया है । वहां का सारा कामकाज मस्तूरी थाने से संचालित किया जा रहा है। थाने के बाकी सारे कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजे गए हैं।