बिलसपुर। यातायात विभाग 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कर रहा है। आयोजन के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा 13 जनवरी को स्थानीय बिलासागुड़ी में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं यातायात के पांचों थानों के थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें महीने भर किये जाने वाले यातायात जागरूकता कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
पुलिस मुख्यालय और सड़क राज्य मार्ग नई दिल्ली के निर्देश पर “32 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक होना है जिसमें माह भार यातायात जागरूकता एवं विभिन्न कार्यक्रम संबंधी आयोजन कैऐंगे। इस संबंध में प्रशांत अग्रवाल के समक्ष बिलासागुड़ी में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए।
बैठक में कार्यक्रम आयोजन हेतु तिथि वार चर्चा कर सड़क सुरक्षा माह 2021 का आयोजन संबंधी दिवस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक के दौरान कार्यक्रम संबंधी मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज द्वारा जारी विस्तृत बिंदुओं के साथ सुरक्षा माह के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों पर भी चर्चा की गई। इसमें प्रतियोगिताएं, कैंप यातायात जागरूकता, हेलमेट रैली, यातायात शिक्षा एवं व्यवस्था पर जोर देने की बात कही गई।
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में भी सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा। सभी थानेदारों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए परिचर्चा का आयोजन करने के निर्देश दिए गए ।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्कूली बसों की जांच, ऑटो रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण, वाहनों में चालक मालिक का नाम हेल्पलाइन नंबर लिखवाने एवं भारी वाहनों के फिटनेस टेस्ट एवं वाहन चालकों के हेल्थ परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई साथ ही साथ प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओ.पी. शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे, निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा, निरीक्षक एस. एक्का, निरीक्षक प्रवीण राजपूत, निरीक्षक अरविंद कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अशोक अग्रवाल, मुकुंद शर्मा, आशीष शर्मा, सविता प्रथमेश, निविदा सरकार, राजकुमार सुखवानी, अब्दुल हमीद, मुकेश साहू, इंद्रजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह आर.जे. फिजा, आर.जे. नपुर, आर.जे. राघव व अन्य सदस्य उपस्थित थे।