
बिलासपुर: एम्स रायपुर से एक खबर आ रही है जिसमे रायपुर एम्स के एक नर्सिंग ऑफिसर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,बिलासपुर रेंज के आईजी दिपांशु काबरा और एम्स रायपुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है
इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश में कुल 37 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमे से 30 ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए है प्रदेश में अब तक कोरोना के 11386 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर एम्स रायपुर के कोरोना वार्ड में ड्यूटी पर थे,जिसे 10 दिनों की ड्यूटी के बाद 14 अप्रैल से क्वारंटाइन कर दिया गया था,जिसके बाद आज नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
एम्स निदेशक नितिन नागरकर ने बताया कि एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पाजीटिव पाया गया है। फ़िलहाल वो ड्यूटी के बाद 14 तारीख़ से क्वारंटाइन में थे पिछले 10 दिनों तक कोई लक्षण नहीं था रिपोर्ट भी निगेटिव आया था लेकिन इस बार के रिपोर्ट में पॉज़िटिव आया है,