कोटा। आम आदमी पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी तेज़ी से संगठन विस्तार के काम में जुट गई है। प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने बताया कि कोटा, मरवाही और बिल्हा विधानसभा का प्रभार उन्हें पार्टी द्वारा सौंपा गया है। इस संबंध में वे लगातार सभी जगहों का दौरा कर रहे हैं।
जसबीर ने बताया कि आगामी चुनाव और संगठन का विस्तार करने के लिए आज कोटा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रतनपुर के नया धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रारंभिक तैयारियों को लेकर जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई। आने वाली 7 मई को कोटा में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे।
बैठक मे बिलासपुर जिला अध्यक्ष सलीम काजी, कोटा विधानसभा उपाध्यक्ष राम आश्रय कश्यप, जिला सचिव विनय जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोटा विधानसभा से भूपेन्द्र साम्बले, गौतम सिंग राजपूत, डी.डी सिंग, खगेश केंवट आदि उपस्थित थे।