
देश में लॉकडाउन तीसरी बार बढ़ाने के आदेश के साथ ही कई रियायतें भी दी जा रही हैं।
लॉकडाउन के तीसरे चरण में रेड रेड ग्रीन और यलो तीनों जों में शराब बिक्री की अनुमति दी गई है।
इसके साथ ही पान मसाला, गुटखा और तम्बाकू बेचने की इजाजत भी दी गई है. सिर्फ कंटेन्मेंट जोन में ही शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. साथ ही शराब आदि की बिक्री सिर्फ दुकानों पर ही की जा सकेगी.लोगों के सामूहिक स्थल पर बड़ी संख्या में जुटने पर बैन चालू रहेगा.
लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और सामूहिक आयोजनों से हर हाल में बचना होगा. सरकारी निर्देश के मुताबिक जिम और स्पोर्ट क्लब भी नहीं खोले जा सकेंगे. किसी भी तरह के राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी. धार्मिक स्थलों पर भी बैन जारी रहेगा.