बिलासपुर। सिविल लाईन में बढ़ती चाकूबाज़ी की घटनाओं के बाद अब तारबहार भी इस दहशत की ज़द में आ गया है।
आज 28 तारीख की रात तकरीबन 10 बजे व्यापार विहार यूनियन बैंक के सामने बनारसी सिंह नाम के ट्रक ड्राइवर के साथ कुछ अंजान लोगों ने लगभग 20 हज़ार रुपए की लूट कर ली और उसके पेट और पीठ में चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल ड्राईवर को ज़िला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद सिम्स भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ड्राईवर बनारसी सिंह गढ़वा झारखंड का रहने वाला है, बिलासपुर आनंद ट्रांसपोर्टर मे ड्राइवर का काम करता है।
ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक विनोद सिंह ने बताया कि ड्राइवर बनारसी सिंह श्यामा एजेन्सी में माल ख़ाली कर वहाँ की पेमेंट लेकर cg10D7849 नंबर की गाड़ी में लौट रहा था उसी समय गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।