16 अप्रैल को एकजुट हों…
कठुआ और उन्नाव की शर्मसार कर देने वाली घटनाओं से देश दहला हुआ है। इन घटनाओं ने निर्भया कांड की दर्दभरी यादों को पुनः उभारा है और देश एक बार पुनः आंदोलित है। इन घटनाओं ने फिर ये जताया है कि जब तक हम ऐसी अमानवीय और स्त्रीविरोधी घटनाओं के ख़िलाफ़ संघर्ष हेतु सड़कों पर नहीं आएंगे तब तक कुछ नहीं बदलना। इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में जो राजनैतिक बेशर्मी है वह निर्भया कांड से भी अधिक मानसिक रूप से उद्वेलित करता है।
साथियों आइये हमेशा की तरह हम इस अमानवीयता और स्त्रीविरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ एकजुट हों।
16 अप्रैल 2018 यानि सोमवार को दोपहर 01:00 बजे नूतन कॉलेज, शिवाजी नगर के सामने एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जुटिए। अनुरोध है अपने साथ अधिक से अधिक साथियों को साथ ले कर आएं व कुछ संबंधित पोस्टर्स भी अपने स्तर पर तैयार कर लाएंगे तो बेहतर होगा।
––––––––––––––––––––
सभी जन विज्ञान,सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्य व जन संगठनों की ओर से साझा आयोजन।