2.12.2018
???
बीते हफ्ते एक आयोजन के सिलसिले में मेरी मुलाक़ात जाने-माने अभिनेता विश्वजीत से हुई और उन्हें क़रीब से जानने का मौक़ा मिला। विश्वजीत के साथ जब आयोजन की बात तय हुई तब से ही मुझे लाल स्वेटर वाली उनकी छबि याद आ रही थी—या फिर लाल कोट और खुली हुई कमांडर जीप—और उनका गाना—‘पुकारता चला हूं मैं’। या उनके बाक़ी रूमानी गाने—खासतौर पर ‘ये नयन डरे डरे’।