भिलाई .
छत्तीसगढ़ के 15 जिलों से लोग आए और सुधा भारद्वाज के रिहाई के लिए मांग किए सभी मजदूर किसान सुधा जी के गिरफ्तारी के विरोध में गिरफ्तारी दिए ..किसान,मजदूर के बीच रहकर काम करने वाली सुधा भारद्वाज को जानबुझ कर फँसाय गया है वही राम रहीम जो बलात्कारी है उन्हें सरकार छोड़ना चाह रही है,माले गांव ब्लास्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा को संसद बना दिया गया,यह लोकतंत्र की हत्या है और लोकतांत्रिक आवाज उठाने वाली सुधाभरद्वाज क़्यो गिरफ्तार कर लिया गया ,यह विडंबना है हमारे देश मे की बलात्कारी ,हत्यारा देश भक्त है जो सविधान के मुताबिक काम करे वह देशद्रोही है

आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.
गिरफ्तारी भठ्ठी थाना के टी आई ने गिरफ्तारी किया और एस डी एम प्रमोद सांडिलये ने रिहा किया 700 मजदूरों के गिरफ्तारी का लिस्ट दिया गया वही 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के बैनर तले रायपुर में सुधाभरद्वाज के रिहाई को लेकर धरना प्रदर्शन है उस कार्यक्रम शामील होने की मंच से घोषणा किया गया .