आम आदमी पार्टी, नेत्री सोनी सोरी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुकमा कलेक्टर व SP से मिलकर घायल महिला सोयम रामे के परिवार के तरफ तरफ आवेदन देकर रामे का इलाज कराए जाने की मांग, व मामले की निष्पक्ष जांच हेतु निवेदन किया गया।
परिवार व गाँव वालों ने बोला कि रामे एक आम आदिवासी महिला है, जिसका नक्सली से कोई लेना देना नही। पुलिस द्वारा गलत ढंग से फसाया जा सकता है। फिलहाल रामे भद्राचल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। जिसके शरीर मे पिछले 10 दिन से लगी गोली फांसी हुई है। जिससे रामे की जान को खतरा है। जिसके लिए निवेदन किया कि पहले तो उसकी जान बचाई जाए, बाद में हम लड़ेंगे तो ही सही औऱ गलत की लड़ाई को।
**