24.09.2018 रायपुर /
कथित सीडी कांड में सीबीआई कोर्ट में तलब किए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के फैसले से छत्तीसगढ़ सरकार की हवा टाइट हो गई है। भूपेश सोमवार को जैसे ही सीबीआई कोर्ट के सामने प्रस्तुत हुए उनसे कहा गया कि वे जमानत की तैयारी कर लें, लेकिन भूपेश ने कहा- वे निर्दोष है जमानत नहीं लेंगे। इसके बाद भी अगर जेल जाना पड़ा वे जेल जाएंगे और जेल में जाकर सत्याग्रह करेंगे। अब तक लोगों को फर्जी मामले में फंसाने, पुलिसिया हथकंडों का इस्तेमाल करने वाली सरकार को यह लग रहा था कि वह अपने इस हथकंडे से भारी पड़ जाएगी लेकिन सरकार का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है।
और…. भूपेश 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिए गए।