
बिलासपुर. लॉक डाउन के दौरान जमाखोरी और कालाबाज़ारी ज़ोरों पर है. प्रतिबंधित चीज़ों की अवैध बिक्री तो हो रही है, ज़रूरी वस्तुओं की भी मनमानी कीमत पर बिक्री की जा रही है.
बिलासपुर के चुचुहियापारा इलाके में कार्रवाई करते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने आज एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
आरोपी अब्दुल गफ्फार पिता अब्दुल रज्जाक गणेश नगर स्थित अपने घर से गैस सिलेन्डर और मिटटी के तेल की कालाबाज़ारी कर रहा था. पुलिस को मुखबिर से इस गतिविधि की सूचना मिली.
उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय उप निरीक्षक यू एन शांत कुमार साहू, थाना प्रभारी सिरगिट्टी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर से 15 नग गैस सिलेन्डर और 400 लीटर मिटटी का तेल ज़ब्त किया. आरोपी अवैध तरीके से व निर्धारित से कहीं अधिक कीमत पर इनकी बिक्री कर रहा था. ज़ब्त 15 गैस सिलेंडरों में से 6 उज्ज्वला योजना द्वारा प्रदान किए जाने सिलेन्डर थे.
आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है. तथा उसके विरुद्ध आवश्यक वास्तु अधिनियम की धरा 3, 7 एवं 188 भवदी के तहत मामला दर्ज किया गया है.