नईदुनिया
चीफ जस्टिसकीडीबी ने राज्य के विभिन्न जिलों में सहायक शिक्षक भर्ती को हाई कोर्ट के निर्णयसे बाधित रखा है । नौ मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय से ई एवं टी संवर्ग के सहायक शिक्षकों रिक्त 4000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया । इसमें विज्ञान समूह के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था । जांजगीर – चांपा के चंद्रप्रकाश साहू समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से 23 लोगों प्रदेश के विभिन्न जिलों से अधिवक्तागात तार्यात अधिवक्ता ईशान वर्मा व घनश्याम कश्यपके माध्यमसे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है । इसमें कहा गया है कि सहायक शिक्षक ई एंटी टी संवर्क के इन 4000 पदों के लिए कला संकाय अभ्यथा भा पात्र हैं । प्राथमिक शिक्षा के वर्ममान पाठ्यक्रम में हिंदी , गणित , अंग्रेजी व पर्यावरणही सम्मलित है । कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को अध्यापन करने के लिए विज्ञान विषय अनिवार्य अथवा आवश्यक नहीं है । इसलिए सभी 23 याचिकाकर्ता विज्ञान समूह के लिए जारी विज्ञापित पदों में चयन व नियुक्ति प्रक्रियाओं में भाग लेने के अधिकारी है । चीफ जस्टिस की डीबी ने सहायक शिक्षक के रिक्त 4000 पदों के लिए जारी विज्ञापन को हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय से बाधित किया है ।