आतंकवाद राजनीति सांप्रदायिकता हिंसा

शाहीन बाग़ में आतंकी ने चलाई गोलियां कहा, देश में सिर्फ़ हिन्दुओं की चलेगी

नागरिकता संशोधन कानून 2019 का विरोध करने वालों पर दिल्ली में आज फिर एक आतंकी युवक ने हमला किया.

शख्स ने पुलिस बैरिकेड के पास जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की.

हमलावर ने कहा कि  ‘हमारे देश में सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी’

द वायर में प्रकाशित खबर के मुताबिक़ कपिल गुज्जर नाम के इस व्यक्ति ने दिल्ली के शाहीन बाग़ में शनिवार की शाम 4:53 बजे गोलियों से फायरिंग की. ये आतंकी युवक जय श्रीराम के नारे लगते हुए हवा में फ़ायरिंग कर रहा था. आतंकी हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस हवाई फ़ायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फायरिंग करने वाले इस शख्स ने अपने को दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है बताया है.

Related posts

बलरामपुर छतीसगढ : जगन्नाथपुर में महान -3 कोल परियोजना के खिलाफ़ निर्णय किया ग्राम सभा ने .: पहले खदान समर्थक व्यक्ति को अध्यक्ष बनने के प्रयास को बहुमत से रोका .

News Desk

⚫ How Savarkar Escaped Conviction For Gandhi’s Assassination BY PAVAN KULKARNI / the wire आज गांधी की शहादत का दिन है. हमें बार बार याद करना चाहिए कि उनकी हत्या किन कायरों ने की.

News Desk

खुलासा :  सरगुजा स्थित हसदेव अरण्य के सघन वन क्षेत्र में नियम विरुद्ध गलत तथ्यों के आधार पर परसा कोल ब्लाक को जारी की गई पर्यावरणीय स्वीकृति .

News Desk