
नागरिकता संशोधन कानून 2019 का विरोध करने वालों पर दिल्ली में आज फिर एक आतंकी युवक ने हमला किया.
शख्स ने पुलिस बैरिकेड के पास जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की.
हमलावर ने कहा कि ‘हमारे देश में सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी’
द वायर में प्रकाशित खबर के मुताबिक़ कपिल गुज्जर नाम के इस व्यक्ति ने दिल्ली के शाहीन बाग़ में शनिवार की शाम 4:53 बजे गोलियों से फायरिंग की. ये आतंकी युवक जय श्रीराम के नारे लगते हुए हवा में फ़ायरिंग कर रहा था. आतंकी हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस हवाई फ़ायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फायरिंग करने वाले इस शख्स ने अपने को दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है बताया है.