आदिवासी और जनसंगठनों का राष्ट्रीय विरोध .
वनों पर आदिवासियों की बेदख पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश व भारतीय वन अधिनियम 1927 में संशोधन के खिलाफ धरना कल रायपुर मे.
एक दिवसीय धरना दिनांक 22 जुलाई 2019 , बूढा तालाब , रायपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन सर्व आदिवासी समाज बचाओ संघर्ष समिति ( कोरबा , सरगुजा ) जिला किसान संघ राजनांदगांव छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ( मजदूर कार्यकर्ता समिति ) आदिवासी महासभा ( बस्तर ) दलित आदिवासी मंच ( सोनाखान जनाधिकार संगठन ( कांकेर ) , अखिल भारतीय किसान सभा ( छत्तीसगढ़ राज्य समिति ) छत्तीसगढ़ किसान सभा , राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद् ( छत्तीसगढ़ इकाई ) छत्तीसगढ़ वन अधिकार मंच , नदी घाटी मोर्चा , शिक्षा का अधिकार फोरम छत्तीसगढ़ दलित आदिवासी मजदूर संगठन ( रायगढ़ ) , गाँव गणराज्य अभियान ( सरगुजा ) मेहनतकश आवास अधिकार संघ रायपुर ) जशपुर जिला संघर्ष समिति , किसान संघर्ष समिति ( कुरुद )