जशपुर: जिले के पत्थलगांव के लुड़ेग राहत शिविर में ठहरे एक मजदूर की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छत्तीसगढ़ में कल ही सुरजपुर में 10 कोरोना मरीज मिले थे।
हालांकि ये मजदूर की जांच रैपिड टेस्ट किट से की गई है और टेस्ट किट की प्रामाणिकता पर फ़िलहाल पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है। जबतक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। जल मिले 10 पॉजिटिव लोगों के लिए भी यही बात लागू होती है।
यदि कल और आज के सभी लोग टेस्ट किट के बताए अनुसार सच में पॉजिटिव आते हैं तो प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी।
यह 22 वर्षीय युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है.
अब मरीज का सैंपल टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जायेगा। संक्रमित मरीज मजदूर को बाकि मजदूरों से अलग कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदुर राजनांदगाव से जशपुर पहुंचा था।