बिलासपुर . मनोचिकित्सालय के डा. बीके बनर्जी पर पिछले सप्ताह उन्ही के अधीनस्थ महिला डाक्टर ने यौन उत्पीड़न ,दुष्कर्म और लगातार अपमानित करने के आरोप लगाये थे.भारी मशक्कत के बाद धारा 376 और अन्य धाराओं में उसके खिलाफ कोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई . न्यायालय में.पीडिता का ओन कैमरा बयान भी हुआ और डा. बनर्जी की अग्रिम जमानत भी खारिज कर दी गई .वो खुले आम यहां वहां आ जा रहा हैं लेकिन पुलिस उसे फरार बता रही हैं .एसा लगता है पुलिस उसे और हमय दे रही हैं ताकि वह अन्य कानूनी विकल्प तलाश सके और गिरफ्तारी से बच सके.
पुलिस की कार्यवाही पर पहले भी संदेह बताया जा रहा था.क्योंकि जब पीडिता कोनी थाने एफआईआर दर्ज कराने गई थी तब थाने में पदस्थ अधिकारी बार बार पीडिता से समझौता करने का दबाव डाल रहे थे.पुलिस अधीक्षक ने जब हस्तक्षेप किया तब जाकर एफआईआर हुई
पुलिस डा. बनर्जी को गिरफ्तार करने में जानबूझकर ढील कर रही है.
**