शिकायत : आरंग पुलिस ने मामला दर्ज कर केस डायरी भेजी पचपेड़ी थाना
पत्रिका न्यूज
बिलासपुर , आरंग में रहने वाली महिला को शादी के बाद पचपेड़ी यानांतर्गत ग्राम जोंधरा स्थित ससुराल में पति , सास , ससुर और ननद समेत 6 लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया पीड़िता को 14 महीने पहले आरोपियों ने मारपीट कर घर सेनिकाल दिया शिकायत पर आरंग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद केस डायरी पचपेड़ी पुलिस को भेज दी है । पचपेड़ी पुलिस के अनुसार आरंग निवासी राजेश्वरी थवाइत ( 30 ) का विवाह सन 2017 में ग्राम जोंधरा निवासी बसंत थवाइत के साथ हुआ था । शादी के एक साल बाद से राजेश्वरी को पति बसंत , ससुर शिव , सास भूरीबाई , ननदरूबी दहेज कम लाने की बात पर प्रताड़ित करने लगे थे । राजेश्वरी ने इसका विरोध करना शुरू किया तो पति , सास , ससुर , ननद और पति के दो मित्र उससे मारपीट कर प्रताडित करने लगे थे । जून 2018 में सभी ने मिलकर उसे घर से निकाल दिया था । पीड़िता मायके चली गई थी । उसने आरंग थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ( ए ) . 294 . 506 , 323 , 34 के तहत अपराध दर्ज किया । आरंग पुलिस ने केस डायरी पचपेड़ी थाने में भेजी केस डायरी मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है ।