कोलकाता @ पत्रिका .
आज के पत्रिका अखबार के पांचवें पेज मे सिंगल कालम में खबर.
प . बंगाल में 26 साल के मदरसा शिक्षक ने दावा किया है कि उसे एक समूह ने जय श्री राम न कहने पर मारा पीटा और चलती ट्रेन से धक्का दे दिया । पीड़ित मोहम्मद शाहरुख हलदर गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन से हुगली जा रहा था , तभी उसके साथ यह घटना घटी । हल्दर के मुताबिक घटना के बाद वह जब प्राथमिकी दर्ज कराने तपसिया पुलिस स्टेशन गया , तो उसे यह कह कर लौटा दिया गया कि ये मामला जीआरपी का है , वहीं दर्ज होगा ।
