बिलासपुर .
एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक मोर्चा ने आव्हान किया हैं और अपील की है कि
आप सभी प्रबुद्ध जन, सविधान रक्षक, समाज सेवक, समस्त सामाजिक संगठन, महिला पसंगठनों, को आमंत्रित किया जाता है कि अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महा संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है ज्ञात हो की आर. एस. एस. के राष्ट्रीय प्रचारक श्री पुष्पेंद्र कुमार जी सरस्वती शिशु मंदिर बिलासपुर में व्याख्यान माला कार्यक्रम मे हिंदुत्व और संविधान विषय पर बोलते हुए भारत के संविधान को जाति धर्म और रंग में भेद कराने वाले तथा पूरी सविधान को झूठ का पुलिंदा कहा है। और ऐसा कह कर भारत के संविधान का अपमान के साथ संविधान को मानने वाले लोगों को खुली चुनौती दी है, जो राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। एक तरफ कुछ मौकापरस्त लो भारत के संविधान को मिटाने के लगे हुए यदि हम इसका पूरा जोर विरोध नहीं किया तो निश्चित रूप सविधान को मिटाने का दुस्साहस कर सकते हैं यदि सविधान ही नहीं रहा तो हम कहां रहेंगे इसलिए साथियों अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे।
कार्यक्रम
••••••••••
दिनांक –29 जून 2019
दिन — शनिवार
स्थान –अंबेडकर चौक
बिलासपुर ( छ.ग.)
समय –सुबह 10:00 बजे से
सायं 4:00 बजे तक।
SC ST OBC & Min
*महासंघ*
छत्तीसगढ़