
बिलासपुर. आज सुबह बिलासपुर के पास नांदघाट तेमरी नेशनल हाइवे पर एक बस और ट्रक का आपस में भीषण एक्सीडेंट होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में बाहर से घर लौटने वाले मजदूर बैठे हुए थे. हादसा सुबह तकरीबन 8 बजे हुआ.
हादसे में दोनों गाड़ियों के चालाक और एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. अन्य घायल मजदूरों का इलाज सिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. बस में कुल 21 मजदूरों के होने की बात कही जा रही है.
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक की बॉडी अभी भी स्टेयरिंग में फंसी हुई है. पता चला है कि प्रवासी श्रमिको से भरी ये बस पुणे से झारखंड की ओर जा रही थी. बस में मुंगेली के भी दो मजदूरों के होने की जानकारी मिल रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पंहुचा दिया है.
दोनों वाहनों के चालक की लाश फंसी है। जिसे निकालने का प्रयास जारी है। घायलों में दो श्रमिकों की हालत नाजुक है. जिन्हें सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है.