
आज शहीद भगतसिंह की पुण्यतिथि है। बिलासपुर शहर के वे प्रबुद्ध नागरिक जो जनता के मुद्दों और आंदोलनों में हमेशा सक्रीय रहते हैं, वे आज आज सुबह शहीद भगत सिंह चौक में इकट्ठे हुए और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए भगतसिंह राजगुरु सुखदेव को लाल को याद किया, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद फासिस्ट साजिशों से सावधान रहने के नारे लगाए गए।
इस मौके पर किसान नेता नन्द कश्यप ने लोगों से आह्वान किया कि बहरी अंग्रेजी सरकार को अहिंसक धमाके से जनता की आवाज़ बुलंद करने वाले शहीदों के लिए आइए हम मोदी सरकार से रोज सवाल पूछें कि रोजगार सुरक्षा कब पैदा करोगे? मंहगाई कब कम होगी? कालेधन से जनप्रतिनिधि खरीदकर लोकतंत्र को कमजोर करने का खेल कब बंद होगा? किसानों को उनके फसल का लाभकारी मूल्य कब दोगे? देश के नागरिकों के बीच भाईचारा खत्म करने सीएए एनपीआर जैसे मुद्दों को कब वापस लोगे?
उन्होंने कहा याद रखिए दोस्तों ये देश इस देश के नागरिकों का है तड़ीपार जुमलेबाज का नहीं इसलिए सवाल रोज़ करो।

