बिलासपुर। आज छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नए कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आने के बाद से प्रदेश में लॉक डाउन को लेकर सख़्ती बढ़ा दी गई है।
आज 4 अप्रैल की शाम बिलासपुर पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
सिम्स अस्पताल से मार्च शुरू करके पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों में गश्त की और लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी। इस दौरान ज़्यादातर इलाकों में लोग घरों के बाहर घूमते टहलते मिले। वायरस से बचाव के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की सावधानी भी नहीं बरत रहे थे।
आपको बता दें कि पुलिस अब ड्रोन उड़ाकर भी शहर में निगरानी कर रही है।