
जिला प्रशासन द्वारा आज पूरे बिलासपुर ज़िले में संपूर्ण लॉक टाउन की घोषणा की गई है। ये संपूर्ण लॉक डाउन सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को प्रभावी रहेगा। इन दो दिनों में डेयरी और दवा दुकानों और पेट्रोल पम्प के अलावा किसी भी चीज की दुकानें बंद रखने के निर्देश हैं।
हालांकि आवाजाही बन्द है लेकिन फिर भी आज संपूर्ण लॉक डाउन की सुबह, कई लोग नियमों का उल्लघंन करते भी पाए गए।
सरकंडा से कोनी के रास्ते में घूमती एक कार को जब पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो महाशय ने कहा कि सड़क ख़ाली थी इसलिए ड्राइविंग सीखने निकले हैं

मनाही के बावजूद भी कई लोग मॉर्निंग वॉक करने को निकले थे, कुछ अपना कुत्ता घूमने निकले थे।
एक महाशय ने तो ये भी का दिया कि सब्ज़ी खरीदने जा रहा हूं।
सरकंडा में ही एक व्यवसाई डेयरी में दूध से बने सामानों के अलावा डेली नीड्स की वस्तुएं बेचता पकड़ा गया।

मिल्क पार्लर मेडिकल और पेट्रोल पंप के अलावा किसी भी तरह की दुकानों को खोलने की सख्त मनाही है।

प्रशासन लॉक डाउन के पालन के लिए मुस्तैद है। सुबह 6:00 बजे नेहरू चौक पर पुलिस की टीम इकट्ठा हुई। आला अधिकारियों द्वारा सभी दिशाओं में पुलिस टीम गश्त के लिए रवाना की गई। अधिकारियों ने साफ निर्देश दिए कि जो भी बेवजह घूमता मिले उसपर कार्रवाई की जाए।