
BASTER KOYA TIMES में प्रकाशित पत्रकार लिंगराम कोडोपी की खबर
बस्तर कोया टाइम्स ने किखा है कि कल दिनांक 27 फरवरी 2020 को ग्राम पंचायत एडसमेट्टा में गश्त में गई हुई पुलिस फोर्स ने गाँव कि रहने वाली हुंगी कारम पति सन्नू कारम को बुरी तरह पीटा है। खबर के अनुसार घायल महिला के थूकने और पेशाब करने पर खून का रिसाव हो रहा है। महिला अभी गम्भीर हालत में हैं। सूचना मिलने तक महिला को गंगालूर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

खबर के मुताबिक गश्त मे आई पुलिस ने हुंगी के घर पेड़ में छड़कर सलफ़ी पी इसके बदले में हुंगी ने पैसे मांगे तो फोर्स ने उसकी पिटाई कर दी। गाँव की महिलाओं का यह भी आरोप हैं कि, जब एडसमेटा गाँव की महिलाएं थाने में फोर्स के विरूद्ध FIR दर्ज कराने गईं तो वहाँ से उन्हे धम्की देकर भागा दिया गया।
गाँव की महिलाओं का यह भी आरोप हैं कि एक दिन पहले 26 फरवरी को पाँच अन्य महिलाओं कमली कारम, लखमी कारम, कमली कारम, बुदी कारम, आयते कारम इन महिलाओं के साथ भी मारपीट कि गई थी। खबर के मुताबिक इनमें से कुछ महिलाए गर्भवती हैं।