तामेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट
2.01.2019
बस्तर- एक तरफ छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल”जितने भी गौण खनिज है उसमें भी स्थानीय लोगों को अवसर देने की बात कह रहे है । मुख्यमंत्री बघेल कह रहे है कि बड़े ठेकेदार ग्रुप बनाकर काम ले लेते हैं। बस्तर खनिज माफिया की ठेकेदारी बंद करा कर स्थानीय पढ़े लिखे लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने का वादा कर रहे है .
वही दूसरी ओर बस्तर में ही पिपलावण्ड क्रेसर खदानों में पांचवी अनुसूचित क्षेत्र के नियम प्रावधान व ग्राम सभा कि प्रस्ताव के विरुद्ध खनिज माफिया व खनिज विभाग के अधिकारी जबरन उत्खनन कर रहे हैं इस मामले को लेकर आज उस क्षेत्र के ग्रामीणों से खोज खबर लेने पर पता चला कि क्रेसर माफिया लोग बिना पीट पास के क्रेसर गाड़ियों में क्रेशरभरकर ले जा रहे हैं जब इस बात की भनक ग्रामीण तक पता चली तो उन्होंने गाड़ियों को रोक कर पीट पास की मांग की तो उनके पास पीट पास नहीं पाया गया इसी बात को लेकर गाड़ी के वाहन चालकों द्वारा अपनी धौंस दिखाते हुए उल्टे ग्रामीणों से ही बदतमीजी कर गालियां दी गई जिसके कारण हाथापाई की स्थिति निर्मित हो गई वहीं अखबारों में चल रही खबरों के अनुसार ग्रामीणों को ही अवैध वसूली करने वाले करा दिया गया है जो कि यह प्रदर्शित करता है कि इस नियम विरुद्ध कार्य में बड़े गैंग का हाथ है जो मीडिया से लेकर अधिकारी कर्मचारी के साथ ही साथ पुलिस विभाग तक को अपने जेब में खरीद लिया है जिसके कारण इस तरह की नियम के तहत कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करने वाले ग्रामीणों को उल्टे वसूली करने वाला बताकर एफ आई आर दर्ज कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई ।