पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क patrika . com.
7.05.2019
रामानुजगंज , बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 9 में मां महामाया मंदिर के समीप जल संसाधन विभाग द्वारा 8 करोड़ रुपए लागत से बने एनिकट आने वाले दो – चार दिन में शो – पीस के रूप में तब्दील हो जाएगा , क्योंकि कन्हर नदी में पानी सूखने की कगार पर आ गया है। वहीं एनिकट का गेट बंद होने के बाद भी गेट खराब होने के कारण लगातार पानी निकल रहा है ।
स्थिति ऐसी है की बीते 4 दिन में एनिकट का 80 प्रतिशत पानी निकल चुका है , बचा हुआ पानी भी दो-चार दिन में निकल जाएगा । एनिकट की स्थिति देख नगर पंचायत भी चिंतित क्योंकि नगर पंचायत की जल प्रदाय व्यवस्था कन्हर नदी पर आश्रित है । ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की नगर में भीषण जल संकट उत्पन्न हो सकता है ।