बिलासपुर 23.03.2019
आज शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न जनसंगठनों ने भगत सिंह प्रतिमा पर श्रधांजली अर्पित करके मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया .
जन सभा के साथ पर्चे वितरण किया गया जिसमें जनता से अपील की गई है कि आज फिर देश में शहीदों के नाम पर राजनीति हो रही है ,पूलवामा में शहीद हुये सैनिको और सर्जीकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं ,हमारे देश के सैनिक किसी राजनीतिक पार्टी के लिये काम नही करते बल्कि वे देश की रक्षा करने में अपने प्राण न्योछावर कर रहे है ।केन्द्र की सरकार और भाजपा उसका राजनैतिकरण कर रहे है.

इसलिये आज देश को एकजुट होकर कहना हैं कि देश मेरा वोट मेरा और मुद्दा भी मेरा .जब कोई वोट मांगने आये तो उससे पूछिये कि हमारे जीवन से जुड़े मुद्दे ,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार ,राशन ,हमारे समाज की धर्म निरपेक्षता ,सामाजिक सामजंस्य और महिला ,दलित ,आदिवासियों की सुरक्षा और समृद्धि के लिये आपने आजतक क्या किया और अब क्या करने का वायदा करते हो.
शहीदों के नाम पर वोट मांगना देश भक्ति नहीं देशद्रोह है.