19/03/2018
डोंडीलोहारा दुर्ग
जन मुक्ति मोर्चा (छ.ग.) ब्लाक इकाई डौण्डी लोहारा द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन, रैली, आमसभा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जन मुक्ति मोर्चा से लोहारा ब्लाक के सभी किसान साथी (कार्यकर्ता) लोहारा के साप्ताहिक बाजार पर दोपहर 02बजे एकत्रित होकर दोपहर तीन बजे रैली के माध्यम से स्थानीय तहसील ऑफिस डौण्डी-लोहारा, जिला बालोद (छ. ग.) में जाकर अनुविभगीय अधिकारी के नाम उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार को मांग पत्र सौपे जिसमे निम्न पाँच मांग किया गया है।
1 ग्राम पंचायत गंजईडिही के आश्रित ग्राम धुमादाहा से संजारी तक के मार्ग पर खरखरा उल्ट पल निर्माण व् उक्त सड़क निर्माण किया जाये।
2 किसानों को मिलने वाले सुखा राहत राशि, धान बोनस की राशि एवं प्रति एकड़ 18000रू फसल बीमा का भुकतान किया जाये।
3 पिछले 8 माह से बकाया विधवा पेंशन, निराश्रित पेन्सन योजना की राशि अविलम्भ प्रदान करे।
4 संजारी पंचायत के आश्रित ग्राम बेन्दरचूवा से खरखरा बांध तक उक्त मार्ग निर्माण किया जाये।
5 पिछले कई महीनों से आजतक रोजगार (मनरेगा) गरेंटी का बकाया राशि अविलम्भ प्रदान किया जाये।