बिलासपुर। होली के अगले दिन 11 मार्च की ढलती दोपहर मगरपारा चैक के पास 30 वर्षीय गोदावरी खूंटे की उसके पति के द्वारा हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

लोगों ने बताया कि घटना शाम लगभग 4 बजे की है। गोदावरी खूंटे अपने पति हरिश्चंद्र खूंटे और और बच्चे के साथ ऑटो से घर लौट रही थीं। रास्ते में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। उसने बच्चे पर भी हमला करने की कोशिश की। चौक पर खड़े लोगों में से किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पति की हिंसा कब्शिकार हुई गोदावरी खूंटे का शरीर तबटक ख़ून से लथपथ हो चुका था। उस सिम्स लेजाया गया जहां डॉकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक महिला किम्स अस्पताल में काम करती थी। आरोपी पति फरार है। पुलिस घटना की जांच और आरोपी की तलाश कर रही है।
खुलेआम भीड़भाड़ वाली सड़क पर कोई किसी की हत्या कर से, बिलासपुर शहर का ऐसा मिजाज़ कभी नहीं रहा है। जिस जगह पर हत्या हुई है वो पुलिस स्टेशन से बामुश्किल 2 मिनट की दूरी पर है।

हत्या की जो भी सज़ा हो वो तो आरोपी को दी ही जाए लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है ऐसे आरोपियों को मानसिक इलाज मुहैया कराना और अपनी जीवन साथी की हत्या कर देने जैसी स्थिति में पहुंच जाने के कारणों का पता लगाना।