30.11.2017
छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाले राजकुमार सोनी को एक बार फिर रायपुर प्रेस क्लब में सम्मानित किया गया। पत्रकारिता में उल्लेखनीय काम करने के लिए उन्हें अब तक केपी नारायणन स्मृति पुरस्कार, उदयन शर्मा पुरस्कार, चंदू लाल चंद्राकर पत्रकारिता फैलोशिप, पंडित झाबरमल सम्मान, किशोर मोहन त्रिपाठी सम्मान और पीयूसीएल के निर्भीक पत्रकारिता सम्मान के अलावा अन्य कई सम्मान से नवाजा जा चुका है।
(माधवी वाकड़े की फेस बुक वाल से )
आज के सम्मान समारोह की एक खास बात यह थी जब राजकुमार सोनी ने बोला तो खूब बोला। छत्तीसगढ़ और देश में पत्रकारों के साथ जो कुछ घट रहा है उसकी हकीकत बयां की। उनको सुनने के बाद यह लगा कि सचमुच देश और छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता बेहद खतरनाक दौर से गुजर रही है। संभल जाइए… अगली बारी आपकी है। उनके इस वाक्य ने भीतर तक हिलाकर रख दिया। बहरहाल सोनी को सम्मान के लिए बधाई।