
रायपुर और राजनांदगांव के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना का अगला मामला बिलासपुर से आने की ख़बरें मिल रही हैं.
cgnewstoday ने खबर प्रकाशित की है कि सऊदी अरब से आई बिलासपुर की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मालूम हो कि महिला बीते 10 फरवरी को विदेश से लौटी थी. तब से वह यहां सकरी स्थित रामा लाइफ सिटी में रह रही थी. इस बीच पिछले 10 दिन से स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान में लेकर उसे आइसुलेशन में रखा था. साथ ही सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है.
हालांकि, अभी स्वास्थ्य विभाग के अफसर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.